यर्निंग ऑफ़ द हार्ट पुस्तक में दाजी द्वारा सन् 2012 से लेकर सन् 2017 के बीच दी गई वार्ताएँ व लिखित सन्देश हैं जो सहज मार्ग के गुरुओं के जन्मदिन का उत्सव मनाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित अभ्यासियों को दिए गए थे।
यह वो समय था जब मानव जाति को सहज मार्ग से अवगत कराने के एक तरीक़े के रूप में हार्टफुलनेस उभरा था और इन लिखित संदेशों में वह ऐतिहासिक परिवर्तन अंकित है।
"हर बार जब हम ध्यान करते हैं, उस उच्चतर उपस्थिति का आह्वान करते हैं। हृदय की यह उत्कृष्ट दशा सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में लहरें व स्पंदन प्रेषित करती है।" – दाजी